संघर्ष कर सोनाली फोगाट ने बनाई थी अपनी अलग पहचान, जानें कैसे

संघर्ष कर सोनाली फोगाट ने बनाई थी अपनी अलग पहचान, जानें कैसे

नई दिल्ली: भारतीय अभिनेत्री सोनाली फौगाट का आज निधन हो गया है। अभिनेत्री ने गोवा में बीती रात अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि सोनाली का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई है। सोनाली फौगाट के निधन की सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। वहीं इनके फैंस में शोक की लहर दौर पड़ी। कहा जा रहा है कि वह अपने कुछ स्टाफ सदस्यों के साथ गोवा गई थी। उन्होंने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। यद्यपि वह दावा कर रही थी कि वह आगामी उपचुनाव में आदमपुर से भाजपा के टिकट के लिए भी दावेदार है, कुलदीप बिश्नोई पिछले सप्ताह उनके आवास पर उनसे मिलने गए थे।

वहीं सोनाली फोगाट के जीवन परिचय की बात करें तो सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितम्बर 1979 दिन शुक्रवार को हरियाणा राज्य में फतेहाबाद जिले के भुथान गांव में हुआ था। सोनाली ने प्रारम्भिक शिक्षा पायनियर कॉन्वेंट स्कूल से प्राप्त की, जो फतेहाबाद में है। बचपन से ही इनका रुझान अभिनय और मॉडलिंग की तरफ था और लगातार यह इसके लिए प्रयासरत रही। सोनाली ने कई टीवी सीरियल में काम किया। सोनाली फोगाट ने अपनी स्नातक की शिक्षा B.A. महर्षि दयानन्द महाविद्यालय हरियाणा के माध्यम से पूरी की।

सोनाली के पिता एक मध्यम वर्गीय किसान थे और इनकी माता एक गृहणी थी! इनका परिवार एक मध्यमवर्गीय हिन्दू परिवार था। सोनाली फोगाट हरियाणा के जाट जाति से आती है। इनके परिवार में एक भाई और तीन बहने है। एक बहन का नाम सुदेश फोगाट है। इनके पिता, माता भाई और दो बहनों के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह इनके परिवार के बारे में सोनाली फोगाट की बायोग्राफी है।

सोनाली ने 8 साल की उम्र में दूरदर्शन में हरियाणवी एंकर के रूप अपने करियर की शुरु किया था। लेकिन इनको प्रसिद्धि 2016 में Zee TV के मशहूर सीरियल ‘एक माँ जो लाखों के लिए बनी अम्मा’ में नवाब शाह की पत्नी  ‘फातिमा’ का फेमस किरदार निभाया। इस किरदार ने इन्हें टीवी जगत में प्रसिद्ध कर दिया और समय के साथ यह सोशल मीडिया पर भी फेमस होने लगी।

Leave a comment