
नई दिल्ली :बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है. कैंसर के चलते उनका निधन हुआ. कल यानि बुधवार को तबियत ज्यादा खराब होने के कारण अभिनेता ऋषि कपूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 67 साल के थे ऋषि कपूर. इस बात पर यकिन कर पाना तो मुश्किल है पर ये सच है कि, महान अभिनेता ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे है. इस बात की पुष्टि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट के जरिए दी.
आपको बता दें कि, बॉलीवुड के महान अभिनेता ऋषि कपूर 67 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए है. ऋषि कपूर काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका कैंसर का इलाज भी चल रहा था. वहीं बुधवार को उनकी तबियत काफी बिगड़ गई जिसके चलते उन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया. आखिर में महान अभिनेता ऋषि कपूर अपनी जिंदगी की जंग हार गए. बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर यानि की अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी अपने एक ट्वीट के जरिए दी. अमिताभ ने अपने ट्वीट लिखा- ‘वो चले गए’और ‘मैं टूट चुका हूं’.
वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ पूरा भारत देश अभी महान कलाकार इरफान खान के निधन की दुखद खबर से उबरा भी नही था, और फिर अब अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की खबर सुन बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत पूरे भारत देश शोक में डूब गया है. इस बात को कोई बदल नही सकता है कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री ने दो हीरो को खो दिया है. जो कि अपनी-अपनी जगह पर पर काबिलियत तारिफ थे.
Leave a comment