
नई दिल्ली : एक्टर ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद आज ऋषि कपूर जिंदगी की जंग हार गए. सोशल मीडिया पर एक्टर ऋषि कपूर की तस्वीर वायरल हो रही है. ये फोटो इसी साल फरवरी में सामने आई थी. जब दिल्ली से वापस आकर ऋषि की तबीयत फिर बिगड़ गई थी. और ऋषि को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
ऋषि कपूर फरवरी के महीने में दिल्ली से मुंबई लौटे थे और उनके वापस लौटने के अगले दिन ही दिन उन्हें अस्पताल में दोबारा भर्ती कराना पड़ा था. अभी कुछ समय पहले ही ऋषि कपूर न्यूयॉर्क से ईलाज कराकर भारत लौटे थे.
अभिनेता ऋषि कपूर की जब दिल्ली में तबीयत बिगड़ गई थी तो इसकी जानकारी ऋषि कपूर ने खुद ट्विट करके दी थी. ऋषि कपूर ने लिखा था- मेरी हेल्थ को लेकर आप लोगों ने जो चिंता जताई है, उसके लिए मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं। मैं पिछले 18दिनों से दिल्ली में शूटिंग कर रहा हूं. यहां पॉल्यूशन और न्यूट्रोफिल्स में कमी की वजह से मुझे इन्फेक्शन हो गया था, जिसके चलते मुझे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा.
ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर पूरा देश सदमे में आ गया इतना ही नही बॉलीवुड में सबने ट्विट करके ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी. इस पर ऋषि कपूर की फैमिली का भी बयान आया है. उन्होने कहा-
हमारे प्यारे ऋषि कपूर ने सुबह 8.45में इस दुनिया को शांतिपूर्वक अलविदा कर दिया. वह दो सालों से कैंसर के साथ जंग लड़ रहे थे. अस्पताल के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ ने कहा कि उन्होंने अंत समय तक मनोरंजन किया.
बुधवार को ही इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहा.. वहीं गुरुवार की सुबह ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली. बॉलीवुड के दो चमकते सितारे का यूं अचानक जाना सबको सदमा दे गया.
Leave a comment