Actor Ranjit Chowdhry Died : 'खट्टा मीठा' अहसास करा 'बातों बातों' में अलविदा कह गए 'खूबसूरत' कलाकार ‘रंजीत चौधरी’

Actor Ranjit Chowdhry Died : 'खट्टा मीठा' अहसास करा 'बातों बातों' में अलविदा कह गए 'खूबसूरत' कलाकार ‘रंजीत चौधरी’

नई दिल्ली :  बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रंजीत चौधरी अब हमारे बीच नही रहे. रंजीत चौधरी 65 साल के थे. उन्के निधन की जानकारी उनकी बहन रैल पद्मसी ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. रंजीच चौधरी ने खट्टा मीठा, बातों बातों में और खूबसूरत जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है और साथ ही टीवी धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं.

आपकों बता दें कि, साल 1955 में जन्मे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रंजीत चौधरी उम्दा अभिनेता होने के साथ-साथ कमाल के लेखक और निर्देशक भी थे. रंजीत की जड़े सिनेमा में ही रहीं. वहीं पिता थिएटर पर्सनैलिटी पद्मश्रीऔर बहन कुछ जाने-माने प्रोड्यूसर्स में से एक थीं. उनके निधन की खबर रंजीत की बहन ने इस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी और पोस्ट के मुताबिक, रंजीत का अंतिम संस्कार बुधवार यानि कल ही हो चुका है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद 5 मई को एक सभा आयोजित की जाएगी. 

शोकसभा में रंजीत की जिंदगी और उनसे जुड़ी कहानियों को याद किया जाएगा. रंजीत ने फिल्म खट्टा मीठा से 1978 में अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद वह बातों बातों में, खूबसूरत और कालिया जैसी फिल्मों में नजर आए. रंजीत 1980 में अमेरिका चले गए थे. वहां उन्होंने कई अमेरिकी शोज में हिस्सा लिया. जानकारी के मुताबिक उन्होंने स्टीव कैरेल और जैना फिशर जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया है.

 

Leave a comment