Actor Irrfan Khan’s Mother Died: इरफान खान की मां ‘सईदा बेगम’ का हुआ निधन, लॉकडाउन के कारण ‘मां’ के आखिरी दर्शन नही कर पाएंगे इरफान

Actor Irrfan Khan’s Mother Died: इरफान खान की मां ‘सईदा बेगम’ का हुआ निधन, लॉकडाउन के कारण ‘मां’ के आखिरी दर्शन नही कर पाएंगे इरफान

नई दिल्ली :  बॉलीवुड के  मशहुर एक्टर इरफान खान की मां का निधन हो गया है. इरफान की मां सईदा बेगम 71 साल की थी. सईदा बेगम ने जयपुर के अपने निवास में अंतिम सांस ली. इरफान की मां पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी,  जिसके चलते  शनिवार शाम को उन्होने दम तोड़ दिया. वहीं आ रही खबरों के मुताबिक, इरफान अपनी मां के आखिरी दर्शन भी नहीं कर पाएंगे. जिसकी वजह यह है कि इरफान अभी जयपुर में नहीं है.  

आपकों बता दें कि, बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. सईदा बेगम काफी टाइम से बीमार चल रही थी. जिसकी वजह से शनिवार की शाम सईदा बेगम ने आखिरी सांसे ली. वहीं लॉकडाउन के चलते इरफान अपनी मां के आखिरी दर्शन भी नही कर पाएंगे. क्योंकि लॉकडाउन के चलते जयपुर ट्रैवल नहीं कर सकते हैं. वहीं इरफान की मां के निधन के बाद डायरेक्टर शूजित सरकार का रिएक्शन आया है. शूजित सरकार ने कहा, यह काफी दुखद खबर है कि, मै उनसे बात करूंगा.

डायरेक्टर शूजित सरकार के काफी करीबी दोस्त माने जाते हैं.  फिल्म पीकू में दोनों ने साथ काम किया था. दरअसल, पीकू फिल्म, शूजित सरकार ने ही डायरेक्ट की थी. वहीं इरफान खान  फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे. फिल्म कोरोना वायरस के चलते बड़े पर्दे पर लंबे समय तक नहीं टिक पाई. फिल्म को बाद में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है.फिल्म में इरफान के अलावा दीपक डोबरियाल, करीना कपूर, डिंपल कपाड़िया और राधिका मदान ने मुख्य भूमिका निभाई है.

Leave a comment