
नई दिल्ली : बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता इरफान खान का को निधन हो गया है. वह 54 साल के थे. मंगलवार को इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार से ही एक्टर इरफान खान की तबियत काफी गंभीर बनी हुई थी. वहीं इरफान की कोलोन वायरस के चलते डैथ हो गई है.
आपकों बता दें कि, हिंदी सिनेमा के सबसे बहुमुखी और सम्मानित अभिनेताओं में से एक, इरफान खान का आज मुंबई में निधन हो गया है. इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एक बृहदान्त्र संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था. इरफान तब से बीमार थे, जब उन्हें कुछ समय पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था. वहीं कुछ दिन पहले ही इरफान खान की मां सईदा बेगम की डेथ हुई थी. पूरे भारत देश में लॉकडाउन के चलते इरफान खान अपनी मां के आखिरी दर्शन भी नही कर पाए थे. इरफान ने वीडियो कॉन्फ्रैन्सिंग के जरिए अपनी मां के आखिरी दर्शन किए थे.
इरफान खान एक बहुत ही कमाल के एक्टर थे और साथ ही उन्होंने अपने जीवन की अब तक की हर लड़ाई को बहुत बहादुरी से लड़ा है. वहीं इरफान की डैथ न्यूज़ से पूरा बॉलीवुड शोक मे डूब गया है. मशहूर डायरेक्टर शूजीत सिरकार ने ट्विटर पर अभिनेता के निधन पर दुख व्यक्त किया है, सूजित सरकार इरफान के काफी खास दोस्त थे. उन्होनें लिखा मेरे प्यारे दोस्त इरफान.आप लड़े और लड़े और लड़े. मुझे हमेशा आप पर गर्व रहेगा. हम फिर मिलेंगे.
Leave a comment