
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में आनन-फानन सा मचा हुआ. वहीं यह बीमारी भारत में भी अपने पैर पसार चुकी है. जिसके चलते पूरे भारत में लॉकडाउन लगाया गया है. इसका असर बॉलीवुड पर भी देखने को मिला है. वहीं सेलेब्स घर पर फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं वही कुछ स्टार्स अपनी क्रिएटिविटी का प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर फरहान अख्तर ने भी अपनी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की एक कविता को कोरोना के प्रभाव के चलते रिक्रिएट किया है
आपकों बता दें कि, बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की एक कविता को कोरोना के प्रभाव के चलते रिक्रिएट किया है और फैंस के बीच भी ये कविता काफी लोकप्रिय हो रही है. फरहान ने इंस्टाग्राम पर इस कविता को शेयर किया है. उनकी इस कविता के बोल हैं- चेहरों पर अपने मास्क लगा रहे हो तो जिंदा हो तुम. उनकी पूरी कविता को इंस्टाग्राम पर सुना जा सकता है. फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में ओरिजिनली इस कविता का इस्तेमाल किया गया था जिसका नाम था - 'तो जिंदा हो तुम'. इस कविता को जावेद अख्तर ने लिखा था और इसे ऋतिक रोशन पर फिल्माया गया था.
इस सॉन्ग को जोया अख्तर की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में इस्तेमाल किया गया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अभय देओल, कल्कि केकलां, फरहान अख्तर और कटरीना कैफ जैसे सितारों ने काम किया था. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल हुई थी. इस फिल्म के बाद ही स्पेन जाने वाले भारतीयों में भी काफी इजाफा देखने को मिला था.
Leave a comment