
नई दिल्ली : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टरस में से एक है. वैसे तो उनकी उम्र 63 है पर वह आजकल के सभी नए एक्टरस से फिट नजर आते है. वहीं यह कहना भी गलत नहीं है कि अब वह एक फिटनैस आइकॉन भी बन चुके है. हर कोई उनके जैसे बॉडी फिटनैस और जवां नजर आने की ख्वाहिश रखता है. इसी बीच अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ वर्कआउट तस्वीरों शेयर की है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वहीं इन तस्वीरों को देख बॉलीवुड सेलेब्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है.
आपकों बता दें कि, बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर में से एक एक्टर अनिल कपूर ने हाल ही में अपनी वर्कआउट की तस्वीरें शेयर की जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. साथ ही अनिल कपूर ने इन तस्वीरों के साथ कुछ फिटनेस टिप्स शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि कैसे पिछले कुछ वर्षों में बिना कोई सप्लीमेंट लिए शरीर को फीट रखा जा सकता है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "इस पोस्ट का मकसद शो ऑफ करना या खुद की तारीफ नहीं है, बल्कि आप सबको एक सिंपल सी सलाह देना चाहता हूं. उम्र के अलग पड़ावों में बेहतर परिणाम भी अलग तरीके से खोजे जाते हैं.
अनिल ने आगे कहा कि, अगर आपको लगता है कि ऐसी बॉडी बनाने के लिए सप्लीमेंट्स पर खूब सारा पैसा खर्च करना पड़ता है तो मेरा जवाब न है, मैंने ऐसी बॉडी बनाने के लिए कोई सप्लीमेंट नहीं लिया. अनिल ने बताया, कि वह पिछले 6 सालों से अपनी बॉडी फिटनैस पर काम कर रहे है. वहीं दुनिया इस स्वास्थ्य संकट से भी गुजर रही है, जिसमें अनिल ने लोगों से अपने शारीरिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने की अपील भी की है.
Leave a comment