
Death Threat TO CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मुरौना निवासी सुनील गुर्जर के रुप में हुई है। STF के द्वारा गिरफ्तार किया गया शख्स मप्र के मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हासई मेवदा गांव के महाराज सिंह का पुरा माजरा का रहने वाला है। सुनाल गुर्जर ने सीएम आवास पर कॉल करके योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद यूपी STF आरोपी के धड़पकड़ में जुट गई। सुनील ने पूछताछ में जो STF को जानकारियां दी हैं, उससे सब चौंक गए।
कैसे हुई आरोपी की पहचान?
धमकी वाला कॉल आते ही यूपी पुलिस और STF एक्टिव हो गई। पुलिस ने मोबाइल नंबर की जांच की और साथ ही बैंक अकाउंट की भी तलाशी ली गई। पुलिस को शक था कि धमकी देने वाला किसी आतंकी संगठन से तो जुड़ा नहीं है। हालांकि, जब STF ने सुनील से पूछताछ की तो उसने कॉल करने पीछे का कारण जो बताया, उससे सब चौंक गए। सुनील ने कहा, 'उसे देश का सबसे बड़ा डॉन बनना है', इसीलिए उसने सीएम को जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों के मुताबिक, सुनील को यह अंदेशा था कि किसी भी समय पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में उसने परिवार समेत घर से फरार होने की योजना बना ली थी। लेकिन वो फरार होता उससे पहले ही मध्यप्रदेश पुलिस और यूपी एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Leave a comment