
नई दिल्ली: देश का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 16 की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ कंटेस्टेंट ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इस बार बिग बॉस के घर में काफी कुछ बदलाव किए गए है जिनमें नियमों से लेकर कंटेस्टेंट खाना तक शामिल है। जहां एक तरफ इस सीजन में बिग बॉस के घर अब्दू राजिककी भी एंट्री हुई है। वहीं दूसरी तरफ दर्शकों को उनका खेल बेहद पसंद आ रहा है। जैसे वो लोगों के साथ घर में रहते है उससे वो घर वालों और दर्शकों के बीच लोकप्रिय होती जा रही है।
बता दें अब्दू राजिक के साथ-साथ घर में कुछ और लोग भी है। जो दिन पर दिन लोगों के बीच चर्चा का विशेष बने रहते है। बात करें कि फेमस हिप-हॉप रैपर-सिंगर एमसी स्टैन (MC Stan) की तो, जो शो में काफी लो साऊंग कर रहे है। वो घर के लोगों के साथ ज्यादा बात चीत करना पसंद नहीं कर पा रहे है। वहीं वो शो में अकेले उदास एक साइड़ में बैठे थे तभी अब्दू रोजिक की एंट्री हुई।
MC Stan ने अब्दू राजिक को कहा
एमसी स्टैन और अब्दू राजिक के बीच शो में काफी अच्छा बोंड नजर आता है। वहीं एमसी, अब्दू के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए कहते है कि, वह अपने घर जाना चाहते हैं। वह बिग बॉस के घर में नहीं रहना चाहते हैं। एमसी यहां तक कहते हैं कि, उन्हें पैसा, फेम नहीं चाहिए। इसके बाद अब्दू राजिक, एमसी स्टैन को हिम्मत देते हैं। वह कहते हैं कि, एमसी को घरवालों की बातों को दिल पर नहीं लेना चाहिए।
अब्दू राजिक का दर्द आया बहार
वहीं ये बात सुनकर अब्दू राजिक का दर्द भी बहार आया। वो बताते है कि कैसे सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करते थे। उनके लिए बुरे कमेंट्स करते हैं। मगर फिर भी वे पॉजिटिव एटिट्यूड लाइफ के प्रति रखते हैं। अब्दू ने कहा कि मैं पैसे और फेम नहीं चाहता हूं। मेरे इंस्टाग्राम पर ढेर सारे लोग आते हैं और मेरे बारे में गलत चीजें लिखते हैं। कोई कहता है, तुम कचरा हो, बुरे और बहुत बुरे कमेंट्स करते हैं। लेकिन ये सब मुझे स्ट्रॉन्ग बनाता है।
Leave a comment