पेट दर्द के ऐसे पांच मुख्य कारण जो बन सकते है आपके लिए भयानक, जानें

पेट दर्द के ऐसे पांच मुख्य कारण जो बन सकते है आपके लिए भयानक, जानें

नई दिल्ली: पेट में दर्द एक सामान्य समस्या है इस परेशानी से हम कभी न कभी गुजरें होंगे, लेकिन यहीं दर्द अगर आपको 24 घंटे से अधिक समय तक हो तो ये एक गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है। आपका मामूली सा पेट का दर्द कोई बड़ी बीमारी संकेत है। अगर आपको पेट दर्द के साथ बुखार, उल्टी, मल में खून आने या अचानक वजन गिरने जैसी कोई दिक्कत हो तो ये कोलेसिस्टिटिस, पैंक्रियाटाइटिस और एपेंडिसाइटिस जैसी गंभीर बीमारीयों के लक्षण हो सकते है। इन बीमारीयों से बचने के लिए हमें सही जानकारी के द्वारा समय पर एलाज करवा लेना चाहिए।

अगर आपको भी ज्यादातर पेट दर्द की समस्या रहती है तो इसको बिलकुल भी नज़र अंदाज ना करें। फूड पॉइजनिंग या पेट के इंफेक्शन से हुए दर्द में उल्टी और दस्त जैसे लक्षण देखने को मिलते है जिसमें आपको कमजोरी, थकान जैसी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। हालांकि इन समस्या से तो दवाई खा कर ठीक हुआ जा सकता है ये बीमारियां कुछ ही समय में ठीक हो जाती हैं। लेकिन पेट दर्द कितना गंभीर हो सकता है यह बिना जांच के पता लगाना मुश्किल होता है क्योंकि ऐसी बहुत सी बीमारियां है जिसमें दर्द तो काफी होता है लेकिन वह उतनी खतरनाक नहीं होती जैसे वायरल गैस्ट्रोएंटेराइटिस (पेट का फ्लू), फूड पॉइजनिंग, फूड एलर्जी और कब्ज शामिल हैं।

ऐसे लक्षण जो बताते हैं कि पेट दर्द नहीं है मामूली

बता दे कि पेट दर्द वैसे तो कुछ समय के लिए परेशानी देता है, लेकिन अगर 24 घंटे से अधिक समय तक दर्द, उल्टी, दस्त रहे तो इसको हल्के में ना लें। मल, पेशाब, उल्टी में खून आना, अचानक वजन कम होना, भूख न लगना, पेट में सूजन, लगातार बुखार रहना और तेज दर्द भी किसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है।डॉकटर बताते हैं, पेट दर्द हमेशा पेट तक ही सीमित नहीं रहता, बहुत से लोग अक्सर पेट के पास हो रहे दर्द को पेट का दर्द समझते हैं लेकिन हो सकता है कि ये दर्द पास के किसी अंग में हो रहा हो और ये आपकी पसलियों और पेडू को प्रभावित कर सकता है। अगर आपका पेट दर्द कुछ दिन में ठीक नहीं होता है या ये इतना तेज हो जाएगा कि आप कोई काम नहीं कर पाएंगे ऐसी परीस्थिती में आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए ओर जल्द ही जांच करवानी चाहिए।

पेट दर्द के मुख्य कारण

1. एपेंडिसाइटिस (Appendicitis)

एपेंडिसाइटिस अपेंडिक्स सूजन के कारण होने वाली बीमारी है जो इलाज ना मिलने की स्थिति में विकराल रूप ले सकती है।इसमें पेट के पास सूजन हो जाती है जिसमें तेज दर्द उठता है जो आमतौर पर नाभि के आसपास शुरू होता है और पेट के दाहिने निचले हिस्से तक महसूस होता है। एपेंडिसाइटिस अपेंडिक्स में लगातार दर्द होता है जो समय के साथ और बदतर हो जाता है। ये खांसने या चलने पर भी महसूस होता है। इसमें बुखार,भूख ना लगना, अचानक से असहनिय दर्द उठना और कभी भी उल्टियां होना जैसे लक्षण देखने को मिलते है। एपेंडिसाइटिस को एक मेडिकल इमरजेंसी माना जाता है और हालात खराब होने पर सर्जरी से अपेंडिक्स को हटाया जाता है अगर इसे बिना ट्रीटमेंट के छोड़ दिया जाए तो 48 से 72 घंटों के भीतर अपेंडिक्स फट भी सकता है।

2. पैंक्रियाटाइटिस (Pancreatitis)

पैंक्रियाटाइटिस की बीमारी में पैनक्रियास (अग्नाशय) में सूजन हो जाती है। इस बीमारी में तेज दर्द होता है जो आपके पेट के ऊपरी मध्य भाग में शुरू होता है आपकी पीठ या छाती तक फैल सकता है। इसमें उल्टी, बुखार, पेट में सूजन, खराश और हृदय गति का तेज होना जैसे लक्षण भी शामिल हैं। यह बिमारी सही समय पें ठीक ना हो तो गंभीर रूप ले सकती है।

3. इरिटेबल बॉउल सिंड्रोम (IBS) 

इरिटेबल बॉउल सिंड्रोम हालांकि ये बहुत ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं है लेकिन इसमें होने वाला दर्द आपको बेहद परेशान कर सकता है। आईबीएस एक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारी आईबीएस जो बड़ी आंत को मुख्य रूप से प्रभावित करती है। IBS के कारण पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। इसमें आपको पेट में ऐंठन, सूजन, गैस, डायरिया, कब्ज जैसी परेशानियां का सामना करना पड़ सकता हैं। इसके इलाज में दवाएं और एंटीबायोटिक्स खाने की सलह दी जाती हैं।

4. पेप्टिक अल्सर की बीमारी (Peptic Ulcer Disease)

पेप्टिक अल्सर बीमारी पेट के अंदर और छोटी आंत के पहले भाग में अल्सर या खुले घाव बनने से होती है। इसमें पेट में दर्द जो खाना खाने पर और बढ़ जाता है। इसके अलावा मतली-उल्टी, सूजन, गैस, पेट में जलन और वजन घटना भी इसके लक्षण हैं। इसके इलाज के लिए आमतौर पर एसिड सप्रेसेंट दवाओं का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ये एसिड काफी प्रभावी हैं जिससे अल्सर जल्द ठीक हो जाता है।

5. कोलेसिस्टिटिस (Cholecystitis)

कोलेसिस्टिटिस (पित्ताशय) एक ऐसी स्थिति है जिसमें पित्ताशय की थैली में सूजन हो जाती है और पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में अचानक असहनीय दर्द होने लगता है यह कई बार दाहिने कंधे या पीठ तक भी पहुंच जाता है।इसके अलावा कोलेसिस्टिटिस के अन्य लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, उल्टी तेज से सांस लेने या खाना खाने के बाद उठने वाला दर्द शामिल हैं।

Leave a comment