Varanasi Incident: वाराणसी में मकान गिरने से एक महिला की मौत, 6 लोगों का किया गया रेस्क्यू

Varanasi Incident: वाराणसी में मकान गिरने से एक महिला की मौत, 6 लोगों का किया गया रेस्क्यू

Two House Collapse In Varanasi: लागातार हो रही बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में मकान ढहने की खबरें सामने आती रहती है। इस बीच उत्तर प्रदेश से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में दे मकान गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वारा पर स्थित दो मकान बारिश के कारण धाराशायी हो गया। हालांकि, घटना के तुंरत बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई। मकान के मलबे से एक महिला का शव निकाला गया है। इसके अलावा एक अन्य महिला मलबे मे दबे होने की खबर है। साथ ही 6 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।

मकान गिरने से 8 लोग दबे

काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश गेट 4ए को जाने वाली सिल्को गली में स्थित दो मकान धाराशायी हो गए थे। इस मलबे में दबने के कारण 1 महिला की मौत हो गई तो अन्य 6 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं एक महिला अभी तक मलबे में दबी हुई है। गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर आने वाली सभी गलियां काफी सांकरी हैं। इसलिए बचाव कार्य में परेशानी हो रही है। इस घटना पर वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल शर्मा ने बताया कि घटना काशी विश्वनाथ मंदिर के यलो में नहीं हुई हैं। शऱर्मा ने जानकारी दी कि जो मकान गिरे हैं, वो जर्जर अवस्था में थे। साथ ही उन्होंने मकान गिरने की वजह बारिश को बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि तेजी से बचाव कार्य किया जा रहा है। जल्द ही मलबे को यहां से साफ करवा दिया जाएगा।

Leave a comment