
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हैरान कर देने वाला फैसला लिया है। हालांकि इस फैसले की आलोचना भी की जा रही है। बता दें कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने महिलाओं को 10 या उससे अधिक बच्चे पैदा करने के आदेश दिया है। साथ ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि जिस भी महिला के 10 बच्चे होगे उनको सरकार 13 हजार पाउंड यानी की 13 लाख रूपये देगी। इतना ही नहीं महिला को मदर हीरोइन’ अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएंगा।
दरअसल रूस में युद्ध औक कोरोना वायरस के चलते जनसंख्या में कमी देखी गई है जिसके कारण राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ये फैसला लिया है। फैसले के अनुसार, महिलाओं को 10 बच्चे या उससे अधिक पैदा करने के आदेश दिए है। साथ ही उस महिला को 13 लाख रूपये दिए जाएंगेष इसके अलावा महिला को मदर हीरोइन अवार्ड से नवाजा जाएंगा। हालांकि यह अवार्ड उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा जो रूसी संघ की नागरिक होंगी। साथ ही सरकार के निर्देश में कहा गया है कि अगर किसी मां के बेटे की आपात हालात और आतंकी हमले में मौत होती है, तो भी उसे यह सम्मान दिया जाएगा।
बात दें कि रूस में मदर हीरोइन अवॉर्ड की शुरुआत साल 1944 में की गई थी। सोवियत नेता जोसेफ स्टालिन ने इस योजना को शुरू किया था। स्टालिन ने जब इस स्कीम को शुरू किया था, तब सोवियत संघ की जनसंख्या बहुत तेजी से कम हो रही थी। उस समय सरकार ने घटती जनसंख्या के संकट से निपटने के लिए ऐसी स्कीम शुरू की थी। लेकिन 1991 में सोवियत संघ का विघटन हो गया जिसके बाद रूस की सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया। अब एक बार फिर रूस की सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।
Leave a comment