फेसबुक पर महिला से दोस्ती पड़ी भारी! उड़ गए 6.30 करोड़ रुपए, गुरुग्राम में हसीना का अश्लील फोटो कांड

फेसबुक पर महिला से दोस्ती पड़ी भारी! उड़ गए 6.30 करोड़ रुपए, गुरुग्राम में हसीना का अश्लील फोटो कांड

Honeytrap In Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक ऐसा मामले सामने आया, जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। घटना सेक्टर-54 स्थित गोल्फ कोर्स रोड की एक पॉश सोसाइटी का है। यहां रहने वाले कारोबारी को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर 6.30 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। आरोपी इतने बेरहम थे कि अस्वस्थ होने के बाद भी पीड़ित को ब्लैकमेल करना जारी रखा। 

दोस्ती का सिलसिला फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरु हुआ। प्रियंका उर्फ किम नाम की एक महिला ने पीड़ित कारोबारी से दोस्ती की। खुद को दुबई की एमिरेट्स एयरलाइंस में एयरहोस्टेस बताया। विश्वास जीतने के लिए उसने विमानों के अंदर की फोटो भी शेयर की। बातचीत का सिलसिला धीरे-धीरे वॉट्सऐप तक पहुंच गया।

तस्वीर के जरिए हनीट्रैप का खेल

पुलिस के मुताबिक, ठगों ने पीड़ित को अपनी तस्वीरें भेजने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद डीपफेक और मोर्फिंग तकनीक का इस्तेमाल कर कारोबारी की साधारण तस्वीरों को अश्लील फोटो और चैट्स के साथ जोड़ दिया गया। यही से ब्लैकमेलिंग का वह दौर शुरु हुआ जो जुलाई 2025 तक चलता रहा। मानसिक प्रताड़ना के कारण कारोबारी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ और वे पैरालिसिस का शिकार हो गया। गंभीर बीमारी के बावजूद ठगों ने रहम नहीं दिखाया। वो अस्पताल के फर्जी बिल और भावनात्मक झूठी कहानियां सुनाकर लगातार मोटी रकम ऐंठते रहे। 

ऐसे वसूली गई रकम 

साल 2021 में पायलट ट्रेनिंग के बहाने 32.38 लाख वसूल फिर साल 2022 में पिता की मौत का बहाना बनाकर 47.15 लाख ठग लिए। साल 2023 में कैंसर सर्जरी और बच्चे के इलाज के नाम पर 1.26 करोड़ ऐठ लिए। साल 2024-25 में सबसे अधिक 4 करोड़ से ज्यादा की ठगी गई। पीड़िता का आरोप है कि ठगी की गिरोह में प्रियंका का पति, भाई और मां भी शामिल थे। प्रियंका के पति ने खुद को मेघालय के मुख्यमंत्री की सुरक्षा तैनात पुलिसकर्मी बताकर पीड़ित को धमकाया। आरोपी बार-बार पीड़ित के ऑफिस और फेसबुक पेज पर अश्लील फोटो चस्पा करने की धमकी देते थे। 

Leave a comment