
Weapons Recovered From TMC Leader's House: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सटे जिले उत्तर 24 परगना के आमडांगा थाना अंतर्गत फेलिया गांव के रहने वाले टीएमसी नेता के घर शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी की। तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य अबु तालेब मंडल के घर में तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने तीन ड्रमों में रखे 53 बम जब्त कर लिया है।
टीएमसी नेता के घऱ हथियार बरामद
पुलिस ने तलाशी के दौरान टीएमसी नेता के घर से एक हथियार भी बरामद कर लिया है। हथियार और बम मिलने के बाद टीएमसी नेता को अरेस्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर आमडांगा थाने के थानेदार के नेतृत्व में छापा मारा गया। जिसमें बमों की बरामदगी हुई। इतनी बड़ी संख्या में ये बम किस उद्देश्य से रखे गए थे पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को कुछ गुप्त सूत्रों से टीएमसी नेता के घर पर बम होने और हथियार होने की जानकारी मिली थी। इस आधार पर पुलिस ने टीएमसी नेता के घर पर छापा मारा है। बम और हथियार बरामद के होने के बाद टीएमसी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया।
पहले भी टीएमसी नेता के घऱ हुई छापेमारी
इससे पहले पिछले साल 24 अक्टूबर को मालदा में पुलिस ने एक तृणमूल नेता के घर से अवैध हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया था। पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता 35 वर्षीय अब्दुस सलाम, जिनके घर से ये वस्तुएं बरामद हुईं थी। जि्सके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सलाम कुछ गैरकानूनी गतिविधियों में अपनी कथित भूमिका के कारण जांच के दायरे में था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि 24 अक्टूबर को हमने मोथाबारी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पुरातन पातालडांगा में उसके घर पर छापा मारा और एक स्वचालित पिस्तौल, एक इम्प्रोवाइज्ड वन-शटर गन और छह ज़िंदा गोलियाँ जब्त की थी। अब्दुस सलाम को गिरफ़्तार कर लिया गया और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Leave a comment