
Italy flood : इटली के एमिलिया-रोमाग्ना क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण अचानक आई भयंकर बाढ़ में आठ लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश के कारण सड़कों और घरों में पानी भर गया। जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान बचानें के लिए घरों की छतों पर शरण लेनी पड़ी।
अल जजीरा के राहत वचाव कार्य में जुटे अधिकारियों ने ये जानकारी दी। वहींनागरिक सुरक्षा मंत्री नेलो मुसुमेसी ने बताया कि, इटली में आमतौर पर पूरे साल में 1000 मिमी बारिश होती है। लेकिन पिछले36 घंटे में अब तक 500 मिमी बारिश हो चुकी है।जिसके काऱण नदियों में उफान आ गया और शहरों की सड़कें पानी से लबालब हो गईं और हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ की चपेट में आ गई है। इस बाढ़ के कारण इटली को जान माल के नुकसान के साथ साथ आर्थीक नुकसीन भी काफी ज्यादा हुआ है। मुसुमेसी ने बताया कि हाल इतने बतर हो गए हैं कि, 50,000से ज्यादा लोगों के घरों में लोगों तक बिजली भी नहीं है।
प्रधान मंत्री गियोविया मेलोनी ने बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए ट्वीट किया और कहा कि सरकार हर मुमकिन तरीके से आपकी सहायता करने के लिए वचनबद्ध है। प्रशासन हर प्रकार से आवश्यक सहायता के लिए तैयार है। वहीं सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि, रहात बचाव कार्य पर ध्यान केंद्रित करना आपातकालीन सेवाओं की आवश्यकता है।
दरअसल, इमोला में रविवार को फॉर्मूला वन एमिलिया रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स होने वाली कार रेसिंग चैम्पियनशिप को बुधवार को आई बाढ़ के कारण स्थगित कर दिया गया है। जिस क्षेत्र में यह कार रेस होने वाली थी वह क्षेत्र बाढ़ के कारण हुए प्रभावित जिलों में से एक है।
Leave a comment