इटली में बड़ा हादसा, समुद्र में डूबी शरणार्थियों से भरी नाव, 12 बच्चों समेत 59 की मौत

इटली में बड़ा हादसा, समुद्र में डूबी शरणार्थियों से भरी नाव, 12 बच्चों समेत 59 की मौत

Big accident in Italy:इटली में बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि यहां एक शरणार्थियों से भरी नाव समुद्र में अचान पलट गई जिसमें सवार सभी यात्री पानी में गिर गई। इस हादसे में अब तक 59 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों की तलाश जारी है। हादसे की जानकारी पुलिस और रेस्क्यू टीम को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार,  इटली में एक प्रवासियों से भरी नाव डूब गई जिसमें अब तक 59 लोगों की मौत हो गई है। मौत में 12 बच्चे भी शामिल है। नाव में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान के प्रवासी मौजूद थे, जो तुर्की से इटली में शरण लेने के लिए जा रहे थे लेकिन इससे पहले की वो लोग इटली पहुंच पाते, उससे पहले ये भीषण हादसा हो गया। रविवार को कैलाब्रिया के पूर्वी समुद्री तट पर खराब मौसम की वजह से नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

पुलिस के अनुसार, प्रवासियों से भरी नाव समुद्र में डूब गई। इस हादसे में अभी तक मौत का आंकड़ा 59 तक पहुंच गया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। नाव में 100 रिफ्यूजी मौजूद थे। ये सब गैरकानूनी तरीके से यूरोप जा रहे थे। इनमें से 50 को बचा लिया गया है।

Leave a comment