बिग बी ने ट्वीटर के जरिये दी कादर खान के फिल्मों में लौटने की जानकारी

बिग बी ने ट्वीटर के जरिये दी कादर खान के फिल्मों में लौटने की जानकारी

कादर खान एक ऐसा शख्स जिसकी कला का लोहा हर किसी ने माना है। जिनकी हर कोई कद्र करता है। बिग बी और कादर खान ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लकिन फिर इन दोनो सुपर स्टार्स के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगी। लेकिन अब खुद बिग बी ने इन तमाम खबरों पर आज ब्रेक लगा दिया दरअसल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कादर खान जैसे मल्टीटैलेंटेड एक्टर बहुत कम मिले। कादर खान एक बेहतरीन एक्टर ही नही, अच्छे स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर भी है। हालांकि वह पिछले लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। लेकिन अब एक बार वह फिर फिल्मों में वापसी कर रहे हैं और इस बात की सूचना अमिताभ बच्चन ने दी है। कादर खान लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया... बिग बी ने कादर के लौटने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, कादर खान। महान सहयोगी, लेखक, मेरी कई सफल फिल्मों में सहायक। लंबे अंतराल के बाद फिल्म में वापस लौट रहे हैं। स्वागत है। हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में उस फिल्म का नाम नहीं बताया, जिससे कादर खान की वापसी हो रही है। वैसे कादर खान के लिए कोई किरदार निभाना मुश्किल नहीं है। वह अब तक कॉमेडी से लेकर विलेन तक का किरदार निभा चुके है। कादर खान ने अपने करियर की शुरुआत 1973 में आई फिल्म दाग से की थी।  

Leave a comment