
आजकल जिस फिल्म कट्टी बट्टी को लेकर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत सुर्खियों में है, उन्हें यह फिल्म भाईजान की बदौलत मिली है। दरअसल इस फिल्म में लीड हीरोइन की भूमिका के लिए कंगना का नाम सलमान ने ही सुझाया था। मतलब यह कि सल्लू मियां भी अब कंगना की अदाकारी के कायल हो गए है। वरना वह उन्हें किसी दूसरी फिल्म में लीड हीरोइन बनाने की जहमत नहीं उठाते। कट्टी बट्टी के ट्रेलर में कंगना के काम की काफी तारीफ हुई। उनकी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि पिछली फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में क्वीन ने अपने अभिनय के जरिए दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी थी। हाल ही में उनकी फिल्म कट्टी बट्टी को लेकर निर्देशक निखिल आडवाणी ने एक दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने कहा, जब मैंने सलमान को अपनी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ाई तो उन्होंने सिर्फ एक अभिनेत्री का नाम लिया और वह थीं कंगना रनौत। सल्लू ने कहा कि मेरी फिल्म में यह किरदार कंगना से बेहतर और कोई अभिनेत्री नहीं कर सकती। इतना ही नहीं सलमान ने कंगना को देर रात कॉल कर खुद ही कट्टी बट्टी के बारे में जानकारी दी। अब कंगना भी सलमान की बात कैसे टाल सकती थीं? इसलिए उन्होंने भी बगैर देरी किए फिल्म के लिए हां कर दी। सलमान इससे पहले कई सितारों को फिल्में दिला चुके है। इनमें पुलकित सम्राट और संतोष शुक्ला जैसे कई सितारों का नाम शुमार है। कट्टी बट्टी में पहली बार कंगना के साथ इमरान खान नजर आएंगे। यह फिल्म 18 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
निखिल आडवाणी और सलमान खान के बीच काफी अच्छा तालमेल है। दोनों अपनी फिल्मों के लिए एक-दूसरे से राय लेते रहते है। सलमान आडवाणी के साथ फिल्म सलाम-ए-इश्क में काम कर चुके है। इन दिनों दोनों एक्टर जैकी श्रॉफ की फिल्म हीरो के रीमेक में साथ काम कर रहे हैं। वैसे भी सल्लू इतने बड़े स्टार है, उनकी सलाह भला कौन नहीं लेना चाहेगा? तभी तो जब उन्होंने कट्टी बट्टी के लिए कंगना का नाम लिया तो आडवाणी ने तुरंत उनकी हां में हां मिला ली। वह जानते हैं कि सलमान ने सोच-समझकर ही फिल्म में पायल की भूमिका के लिए कंगना को कास्ट करने के लिए कहा।
वहीं इमरान खान की लगातार पिछली फिल्में फ्लॉप हुईं है। ऐसे में उन्हें अपनी इस फिल्म के लिए एक ऐसी हीरोइन की जरूरत थी, जिनकी मौजूदगी देख दर्शक सिनेमाघरों तक खींचे चले आए। आडवाणी फिल्म में लीड हीरोइन को लेकर किसी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने सलमान के कहने पर कंगना के नाम पर झट से अपनी सहमति जता दी। सलमान के साथ फिल्म सुल्तान में कंगना नजर आने वाली थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का ऑफर रिजेक्ट कर दिया। आदित्य चोपड़ा ने खुद कंगना से बात की थी, लेकिन उन्हें फिल्म में अपना किरदार नहीं जंचा। बहरहाल, यह पहली बार नहीं हुआ, जब कंगना ने किसी फिल्म को न कहा था। इससे पहले निर्देशक कबीर खान की सुपर-डुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान को भी वह ना कह चुकी हैं। कंगना ने सैफ अली खान स्टारर सुजॉय घोष की फिल्म से भी अपने पैर खींच लिए। सबरजीत सिंह की बॉयोपिक में ऐश्वर्या राय बच्चन सबरजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही है। यह किरदार भी पहले कंगना को ऑफर किया गया था। इसके अलावा कंगना डर्टी पिक्चर जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को अपना ठेंगा दिखा चुकी है, लेकिन सलमान के कहने पर उन्होंने कट्टी बट्टी के लिए आखिरकार हामी भर ही दी।
Leave a comment