राधे मां का रोल करने से मना किया मल्लिका ने

राधे मां का रोल करने से मना किया मल्लिका ने

इन दिनों राधे मां सुर्खियों में छाई हुई है। राधे मां के खिलाफ मुंबई के बोरीवली इलाके में दहेज़ के लिए प्रताडि़त करने का केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर उनकी खबरें एक बाद एक सामने आ रही है। आपको बता दें कि निर्माता रणजीत शर्मा राधे मां पर फिल्म बना ने की सोच रहे है जिस फिल्म का नाम मॉडल राधे मां होगा। सूत्रों के मुताबिक लीड रोल के लिए मल्लिका शेरावत से बातचीत की जा रही है। वैसे मल्लिका ने इस खबर का खंडन करते हुए ट्वीट किया है कि ये खबर गलत है, प्लीज बिना पुष्टि के अफवाह न फैलाए। वैसे फिल्म के दूसरे कलाकारों में राहुल महाजन , डॉली बिंद्रा और पूनम झंवर का नाम सुनने को मिला है। वैसे राहुल महाजन से पूछें पर उन्होंने कहा, यह मेरे लिए भी खबर है। लेकिन ऐसी किसी फिल्म के लिए अभी तक मुझे किसी ने भी अप्रोच नहीं किया है। खैर सोचने वाली बात तो यह है कि ऐसी खबरे कौन फैला रहा है तथा असल में राधे मां का किरदार कौन निभाएंगा।

 

Leave a comment