
बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान इन दिनों अपनी आने वाली वाली फिल्म "फैन" की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन हाल ही उनकी फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है जिसके बाद वह काफी भावुक हो गए। 49 वर्षीय शाहरूख खान की अगली फिल्म दिलवाले भी जल्द ही पर्दे पर नजर आएगी। फिल्म में लबें समय बाद काजोल और शाहरूख नजर आएंगे। आपको बता दें कि फिल्म फैन में शाहरूख खान डबल रोल में नजर आने वाले है।
शाहरूख ने टि्वटर पर अपनी भावनाए शेयर करते हुए लिखा फैन की शूटिंग खत्म...टीम के साथ यादें काफी अच्छी थी...अच्छी चीजें कितनी जल्दी खत्म हो जाती है। गौरतलब है कि यशराज बैनर तले बनी फिल्म फैन 15 अप्रैल 2016 को रिलीज होगी।

Leave a comment