
फिल्म किक में सलमान और जैकलीन की जोड़ी कितनी शानदार रही थी यें तो सभी जानते है। लेकिन सलमान और झैकलीन फर्नांडीस की रियल लाइफ में भी बहुत अच्छे दोस्त है और यें इन खबर से साबित हो जाऐगा। दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का कहना है कि वह सलमान खान पर आंख मूंदकर भरोसा करती हैं क्योंकि सुपरस्टार ने उनके कैरियर को नई उंचाई पर पहुंचाने में मदद की। सलमान और जैकलीन फिल्मउ किक में साथ नजर आये थे। फिल्मद ने बॉक्सी ऑफिस 100 करोड़ से ज्या दा की कमाई की है।
जैकलीन ने कहा, सलमान का हमेशा हमारे जीवन में विशेष स्थान रहेगा क्योंकि उन्होंने हमारे कैरियर को नया रुप दे दिया। उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया है उसे कभी नही भुला पाउंगी। उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर भी मुझे एक दोस्त और परिवार की तरह सलाह दी, जिसके बारे में मैं सोच नही सकती थी। जैकलीन बताती हैं कि फिल्म किक ने उन्हें नई उंचाई पर पहुंचा दिया। किक के बाद जैकलीन, रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल के साथ रॉय में नजर आई थी। फिल्मै ने बॉक्सल ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। वहीं अब जैकलीन फिल्मम ब्रदर्स के साथ धमाकेदार इंट्री करने जा रही है।
ब्रदर्स में जैकलीन के अलावा अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होहत्रा और जैकी श्रॉफ भी मुख्य् भूमिका में है। फिल्मक में जैकलीन एक बच्चे के मां का भी किरदार निभाती दिखाई देंगी। फिल्म दो भाईयों की कहानी पर आधारित है जो एकदूसरे के खिलाफ बॉक्सिंहग रिंग में उतरते है।
Leave a comment