
फिल्म मसान में अपनी दमदार एक्टिंग के खासा सुर्खियां बटोर चुकी अभिनेत्री रिचा चड्ढा का कहना है कि रैपवॉक करने से पहले वे बेहद घबरा जाती है। रिचा हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक 2015 के दौरान रैंप पर उतरी थी। रिचा ने कहा, रैंप पर उतरने से पहले मैं बेहद नर्वस हो जाती हू। लेकिन रैंप पर आने के कुछ देर बाद मैं सहज भी हो जाती हू। रिचा जल्दो ही पूजा भट्ट की फिल्मै कैबरे और मैं और चार्ल्सर में नजर आयेंगी। रिचा फिल्मक मसान को लेकर मिल रही प्रतिक्रियाओं से मिलकर बेहद खुश है।फिल्मब को कान्सं फिल्मोत्सेव में दो अवार्ड मिल चुके है। ज्वैकलरी वीक 205 में रिचा के अलावा प्रिंटी जिंटा, कृति शैनन, दीया मिर्जा, इलियाना डिक्रूज, कियारा आडवाणी और सोफी चौधरी ने भी रैंपवॉक किया था।

Leave a comment