
फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर की फिलहाल शादी करने की कोई योजना नहीं है। फैशन डिजायनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के डिजायन किए गए वाराणसी दुल्हन का परिधान पहन कर कल शाम रैंप पर वॉक करने वाली 30 साल की अभिनेत्री ने बताया कि वह अपने अकेलेपन का आनंद ले रही हैं। सोनम कपूर की अभिनेता सलमान खान के साथ प्रेम रतन धन पायो फिल्म आने वाली है। हालांकि उन्होने अपने किसी फिल्म पर बातचीत करने से मना कर दिया। शादी की योजना के बारे में पूछे जाने पर सोनम ने बताया कि हर कोई मेरी शादी के बारे में क्यों पूछ रहा है? मैं अकेली ही खुश हू। फिल्म खूबसूरत की अभिनेत्री ने बताया कि वह डिजायनर जोड़ी के परंपरागत दुल्हन का परिधान पहन कर उन्हें अच्छा लगा।

Leave a comment