मधुबाला का रोल करना चाहती है: कृति सैनन

मधुबाला का रोल करना चाहती है: कृति सैनन

रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म दिलवाले की शूटिंग में व्यस्त एक्ट्रेस कृति सैनन कहना है कि वह एक बायोपिक में जानी मानी अदाकारा मधुबाला की भूमिका निभाना चाहेंगी। कृति इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक में जयपुर के सुनील ज्वेलर्स क्लेशन की शोस्टॉपर रही। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं मधुबाला की बायोपिक में काम करना चाहूंगी। वह बेहद खूबसूरत थी। मैं सच में उनकी प्रशंसक हू। कृति ने कहा, वह ऐसी शख्सियत है, जो आज भी हमारे दिलों में जिंदा है और लोग उन्हें आज भी याद करते है। मेरे ख्याल से उनकी जिंदगी के बारे में लोगों को बताया जा सकता है। मेरे ख्याल से बहुत लोग उनकी कहानी के बारे में नहीं जानते हैं और हम उन्हें यह बता सकते है। हिंदी सिनेमा की सबसे दिलकश एक्ट्रेस में से एक मधुबाला को मुगल-ए-आजम, चलती का नाम गाड़ी, बरसात की रात और ऐसे ही कई सफलतम फिल्मों के लिए याद किया जाता है। उनका एक लंबी बीमारी के बाद 1969 में निधन हो गया था।

 

Leave a comment