लगातार फ्लापस फिल्मों के बाद अब कट्टी बट्टी में नजर आऐगे इमरान खान

लगातार फ्लापस फिल्मों के बाद अब कट्टी बट्टी में नजर आऐगे इमरान खान

इमरान ख़ान दो साल के अंतराल के बाद निखिल आडवाणी की फ़िल्म कट्टी बट्टी से बॉलीवुड में वापसी कर रहे है। उनकी पहली फ़िल्म जाने तू या जाने ना और डेल्ही बेली को छोड़ दें तो इमरान की किसी भी फ़िल्म ने अच्छा बिज़नेस नहीं किया है। इमरान की आख़िरी रिलीज़ फ़िल्म गोरी तेरे प्यार में ने तो बॉक्स ऑफ़िस पर बहुत ही ख़राब प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर मामा आमिर ख़ान बेहद सतर्क थे।

इमरान की अगली फ़िल्म कट्टी बट्टी कंगना रनौत के साथ है। इस फ़िल्म के ट्रेलर को मिल रही तारीफ़ से लग रहा है कि यह फ़िल्म इमरान के डावांडोल करियर को संभाल सकती है। हाल ही में कट्टी बट्टी के एक गाने के प्रमोशन के दौरान फ़िल्म के निर्देशक निखिल ने कहा, एक साल पहले फ़िल्म पीके की शूटिंग के समय मैंने इमरान को दिमाग़ में रखकर आमिर को इस फ़िल्म की पटकथा सुनाई थी और तब उनके सुझाए गए एक बदलाव से पूरी फ़िल्म ही बदल गई

हालांकि यह बदलाव क्या था, इस बारे में निखिल ने फ़िल्म की रिलीज़ का इंतज़ार करने के लिए कहा है। उन्हें डर है कि इससे उनकी फ़िल्म की कहानी खुल जाएगी। फ़िल्म के एक क्रू मेंबर ने भी नाम न छापे जाने की शर्त पर बताया, कट्टी बट्टी का ट्रेलर देखने के बाद आमिर ने फ़िल्म भी देखने की मांग की और फ़िल्म देखने के बाद आमिर बहुत देर तक निखिल को फ़िल्म के बारे में समझाते रहे। वैसे आमिर के साथ साथ इस फ़िल्म के लिए इमरान भी ख़ासा सतर्क हैं क्योंकि इस फ़िल्म पर कहीं न कहीं उनका करियर भी दांव पर है।

इमरान कहते है, मैं मानता हूँ कि मेरा अच्छा वक़्त मेरी बेटी इमारा के आने के साथ ही शुरू हुआ है और अब सब अच्छा ही होगा। असफल फिल्मों पर वो बोले, मुझे अपनी किसी फ़िल्म पर कोई अफ़सोस नहीं है क्योंकि वो मेरा चुनाव था। मैं फ़िलहाल अपनी फ़िल्मों से संतुष्ट हू।

 

Leave a comment