सलमान एक बार फिर बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू, गाया हीरो का टाईटल ट्रैक

सलमान एक बार फिर बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू, गाया हीरो का टाईटल ट्रैक

सलमान खान बॉलीवुड़ का एक ऐसा सितारा जिसकी चमक कभी फीकी नहीं हुई है। आपने सलमान को एक्टिंग करते तो देखा होगा लेकिन आजकल वो सिंगर बन गए है। जी हां किक फिल्म के बाद एक बार फिर से सलमान अपनी आवाज का जादू बिखेरेगे। दरअसल बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपनी आगामी प्रोडक्शन फिल्म हीरो के टाईटल सॉन्गग के लिए अपनी आवाज दी है। इस फिल्म से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी बॉलीवुड में कदम रख रही है। सलमान ने अपने प्रशंसकों के लिए ट्वीटर पर क्लिप की लिंक डाली है जिसमें वह फिल्म के शीर्षक गीत मैं हूं हीरो तेरा की रिकार्डिंग करते नजर आ रहे है। उन्होंने 23 सेकंड के वीडियो के लिंक ट्विटर पर डाले हैं जिसमें वह गाना रिकार्ड करते दिख रहे है।

फिलहाल सलमान की 17 जुलाई को रिलीज फिल्म बजरंगी भाईजान बॉक्स  ऑफिस पर खासा धमाल मचा रही है। फिल्म जल्दी ही 300 करोड़ के क्लाब में शामिल होने वाली है। फिल्म इस साल अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म  बन गई है। फिल्म में सलमान के अलावा करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्होंत्रा मुख्यन भूमिका में है।  इससे पहले सलमान फिल्म किक में गा चुके है। दर्शकों ने इस गाने को खासा पसंद किया था। सलमान जल्द ही आगामी फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आयेंगे। इस फिल्म में सोनम कपूर और अनुपम खेर भी मुख्यम भूमिका में है। 

 

Leave a comment