रितेश ने दी पत्नी जेनेलिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं

रितेश ने दी पत्नी जेनेलिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्विटर पर अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें सबसे अच्छी दोस्त बताया। जेनेलिया आज 28 वर्ष की हो गयी है। वह फरवरी 2012 में रितेश के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। रितेश ने ट्वीट किया, रियान की मां को जन्मदिन की बधाई, तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त और सबसे बडी ताकत हो। पिछले वर्ष दंपति को एक पुत्र की प्राप्ति हुई थी जिसका नाम रियान है। रितेश के साथ उनके दोस्तों और बॉलीवुड के शुभचिंतकों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। दोनों को बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्यूजट कपल के नाम से जाने जाते है। दोनों ने एकसाथ वर्ष 2003 की फिल्म‍ तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद ही दोनों की अफेयर की खबरें आने लगी थी।

दोनों ने वर्ष 2012 में फिल्म तेरे नाल लव हो गया की शूटिंग की। फिल्म  रिलीज होने से पहले ही दोनों ने शादी कर ली। हाल ही में रितेश ने बेटे के साथ ली गई एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी। दोनों ही कई अवार्ड फंक्शतनों में साथ नजर आते है। शादी के बाद जेनेलिया फिलहाल किसी फिल्म में नजर नहीं आई है। हाल ही में दोनों सलमान खान की बहन अर्पिता खान की रिस्पे शन पार्टी में नजर आये थे। रितेश जल्दक ही आगामी फिल्मं बंगिस्ता्न में नजर आनेवाले है। फिल्मि दो आतंकवादियों की कहानी है। फिल्मं को सेंसर बोर्ड ने बिना कोई कट किये पास कर दिया है और फिल्म की कहानी की तारीफ भी की गई है।

 

Leave a comment