किंग खान की अपकमिंग फिल्म फैन का पोस्टर रिलीज

किंग खान की अपकमिंग फिल्म फैन का पोस्टर रिलीज

शाहरुख खान मतलब हिट फिल्म की गांरटी। जी हां शाहरुख जल्द ही फैन फिल्म के साथ सिनेमा पर दस्तक देने वाले है। दरअसल फिल्म फैन का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है। फैन के ऑफिशियल पेज पर इस पोस्ट र को जारी किया गया है। पोस्टहर में शाहरुख का बैक पोज दिखाया गया है, जिसकी टैगलाइन है, आ रहा है...दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टायर का...सबसे बड़ा फैन। बता दे, यह फिल्म मनीष शर्मा डायरेक्टर कर रहे है। शाहरुख खान के अलावा इसमें इलियाना डीक्रूज, श्रिया, अली फजल भी है। यह फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एसआरके डबल रोल में नजर आएंगे। एक रोल स्टार का होगा तो दूसरा फैन का।

फिल्म में SRK सुपरहीरो के किरदार में होंगे, जिसके हजारों फैन्स उसकी एक झलक पाने के लिए उसके घर के बाहर खड़े होंगे। वही, दूसरे रोल में एसआरके एक सुपरहीरो के फैन्स के किरदार में दिखाई देंगे।

 

Leave a comment