Haryana News: फरीदाबाद में 25 वर्षीय युवक की हत्या, झाड़ियों में मिला शव, हिरासत में तीन आरोपी

Haryana News: फरीदाबाद में 25 वर्षीय युवक की हत्या, झाड़ियों में मिला शव, हिरासत में तीन आरोपी

Haryana Newsहरियाणा के फरीदाबाद जिले के आईएमटी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां एक 25वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को सुनसान इलाके की झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है, जबकि तीन अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 5:30बजे आईएमटी क्षेत्र में झाड़ियों के बीच एक युवक की लहूलुहान डेड बॉडी मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची टीम ने जांच की तो मृतक की पहचान मच्छगर गांव निवासी सतीश (25) पुत्र स्वर्गीय राजकुमार के रूप में हुई। सतीश पिछले चार से पांच सालों से आईएमटी की एक निजी कंपनी में काम कर रहा था। वह रोजाना दोपहर में लंच करने के लिए घर आता था, लेकिन शुक्रवार को वह घर नहीं लौटा। जब परिवार ने कंपनी में फोन कर जानकारी ली तो वहां भी सतीश के न आने की बात सामने आई। कुछ घंटे बाद उसका शव आईएमटी क्षेत्र में मच्छगर गांव जाने वाले रास्ते पर वार्ड 44के बीजेपी पार्षद प्रदीप टोंगर के कार्यालय से लगभग 200मीटर पहले झाड़ियों में खून से लथपथ मिला।

मृतक के बड़े भाई नीरज ने बताया कि सतीश तीन भाइयों में बीच का था, उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी और उसका ढाई साल का एक बच्चा है। दो महीने पहले ही उनके पिता का निधन हुआ था। मृतक के भाई नीरज ने बताया कि शुक्रवार सुबह ही दयालपुर गांव निवासी विकास नामक युवक, जो ऑटो चलाता है, ने उनके परिवार को धमकी दी थी कि दीपावली से पहले उनके परिवार के एक सदस्य की हत्या करेगा। इसके कुछ ही घंटे बाद सतीश की लाश बरामद हुई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सतीश की हत्या विकास (दयालपुर निवासी), प्रिंस (बुखारपुर निवासी) और ओम हुड्डा (दयालपुर निवासी) समेत छह लोगों ने मिलकर की है। मृतक के शरीर पर लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से चोटों के गंभीर निशान मिले हैं। सिर भी फटा हुआ था और चेहरा खून से लथपथ था।

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी उमेश का कहना है कि प्रथम दृष्टि में यह मामला पूर्व रंजिश के चलते की गई हत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

 

Leave a comment