Stock Market Crypto: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में इस समय काफी ज्यादा उथल-पुथल देखने को मिल रही है। ट्रंप द्वारा चीन पर 100%टैरिफ बमबारी की घोषणा का असल में क्रिप्टो मार्केट पर बुरा असर पड़ा है। Bitcoin, Ethereum से लेकर Dogecoin तक जैसे क्रिप्टो असेट तेजी से गिर गए हैं। साथ ही अमेरिकी मार्केट में भी भारी दबाव देखने को मिला है। यहां तक कि NVIDIA, Tesla और Amazon जैसे शेयरों पर भी काफी दबाव रहा है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के इस फैसले से पूरी दुनिया के 16लाख से ज्यादा क्रिप्टो इन्वेस्टर्स को झटका लगा है। साथ ही 19अरब डॉलर से ज्यादा के क्रिप्टो दांव ढह गए हैं। मात्र एक घंटे के अंदर 7अरब डॉलर से ज्यादा के दांव डूब गए, जो डिजिटल संपत्तियों के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी बल्क सेल थी। क्रिप्टो मार्केट कैप की बात करें तो यह 560अरब डॉलर या 0.56ट्रिलियन डॉलर से गिर गया है।
शेयर मार्केट में भी गिरावट के कारण लगभग 1.75 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। सीधे तौर पर कहें तो अगर क्रिप्टो और Stock Market के नुकसान को मिलाया जाए तो इन्वेस्टर्स को करीब 2 ट्रिलियन डॉलर या 177.44 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है।
क्रिप्टो मार्केट में रिकॉर्ड लिक्विडेशन
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉइनग्लास के 24 घंटे के डेटा को आधार बनाते हुए यह पता चला है कि हालिया घटनाक्रम ने क्रिप्टो मार्केट में अब तक का सबसे बड़ा लिक्विडेशन कराया है। इस दौरान लगभग 19 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति खत्म हो गई है, क्योंकि ट्रेडर्स ने अपनी लीवरेज्ड पोजीशन्स को तेजी से बंद करने की कोशिश की। लगभग 16 लाख निवेशकों को मजबूरन अपनी पोजीशन्स लिक्विडेट करनी पड़ीं, जिसमें 10 अक्टूबर को ट्रेडिंग के पहले घंटे में ही 7 अरब डॉलर से ज्यादा की पोजीशन्स को स्क्वायर ऑफ किया गया।
मल्टीकॉइन कैपिटल के मुख्य ट्रेडर ब्रायन स्ट्रुगेट्स ने यह अंदाजा लगाया है कि कुल मार्केट में होने वाला नुकसान 30 बिलियन डॉलर से ऊपर जा सकता है। उनका मानना है कि एक्सचेंजों और डीफाई (DeFi) प्लेटफॉर्म्स पर फैल रहे व्यापक डर के कारण यह स्थिति और बिगड़ सकती है।
बिटकॉइन और एथेरियम में बड़ी तेजी से नुकसान
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में 11 अक्टूबर को भारी गिरावट देखने को मिली। दोपहर 12:42 बजे तक बिटकॉइन की कीमत 8% से ज्यादा गिरकर $1,11,542.91 हो गई, जबकि इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर $2.22 ट्रिलियन रह गया। वहीं, ट्रेडर्स की लीवरेज्ड पोजीशन्स से बाहर निकलने की होड़ के कारण ट्रेडिंग वॉल्यूम 145% बढ़कर $183.88 बिलियन तक पहुंच गया। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो एथेरियम भी 12.7% गिरकर $3,778.31 पर आ गई, और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 456.05 अरब डॉलर रहा। ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 148% की बढ़ोतरी हुई, जो बाजार में बिकवाली के दबाव को दर्शाता है।
ट्रंप के टैरिफ फैसले का क्रिप्टो पर असर
कॉइनमार्केटकैप के अनुसार, कुल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.30 ट्रिलियन डॉलर से गिरकर 3.74 ट्रिलियन डॉलर हो गया, जिससे एक दिन में लगभग 560 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 490.23 बिलियन डॉलर से ऊपर पहुंच गया। इस बाजार के उथल-पुथल के पीछे डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर 1 नवंबर, 2025 से प्रभावी 100% टैरिफ लगाने का फैसला है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह कदम चीन द्वारा रेयर अर्थ मेटल्स पर लगाए गए नए प्रतिबंधों के जवाब में लिया गया है, जिससे वैश्विक आर्थिक और क्रिप्टो मार्केट पर भारी दबाव पड़ा है।
Leave a comment