या तो डूबोगे, या तैराक बनोगे...गिल के ट्रोलर्स को हैड कोच गंभीर का मुंह तोड़ जवाब, बोले-हर हाल में साथ...

या तो डूबोगे, या तैराक बनोगे...गिल के ट्रोलर्स को हैड कोच गंभीर का मुंह तोड़ जवाब, बोले-हर हाल में साथ...

Gambhir On Gill: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट और वनडे टीम के नए कप्तान शुभमन गिल के आलोचकों को सख्त जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक गिल जिम्मेदारी निभा रहे हैं, वह हर स्थिति में उनका साथ देंगे। गंभीर ने गिल की इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि एक 25 साल के युवा खिलाड़ी ने बेहद कठिन हालात में खुद को और टीम को जिस तरह से संभाला, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया कि गिल को कप्तानी मिलने के बाद उन्होंने उनसे पहली बातचीत में कहा था – "हमने तुम्हें गहरे समंदर में फेंका है, अब या तो डूबोगे या फिर वर्ल्ड क्लास तैराक बनोगे।"

इंग्लैंड सीरीज को बताया गिल के करियर की सबसे बड़ी परीक्षा

गंभीर ने इंग्लैंड में खेली गई 5मैचों की टेस्ट सीरीज को गिल के करियर की अब तक की सबसे कठिन चुनौती बताया। भारत उस समय प्रेशर में था—ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने और न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज 0-3से हारने के बाद गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे। ऐसे में गिल ने न सिर्फ दबाव झेला बल्कि 750रन बनाकर आलोचकों को भी जवाब दे दिया। गंभीर ने कहा, "शायद उन्हें अपने करियर में इससे बड़ी परीक्षा कभी न देनी पड़े।"

अब वनडे की कमान भी गिल के हाथ में

अब शुभमन गिल को वनडे टीम की भी कप्तानी मिल गई है। वह इस अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से अपनी वनडे कप्तानी की शुरुआत करेंगे। बीसीसीआई उन्हें 2027वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार कर रही है। गंभीर ने कहा कि गिल के अंदर नेतृत्व की जो समझ और धैर्य है, वो उम्र से कहीं ज्यादा परिपक्व है। उन्होंने बताया कि टीम में हर कोई उनके साथ खड़ा है।

"हर हाल में प्रोटेक्ट करूंगा": गंभीर का गिल को समर्थन

गंभीर ने कहा, "मैं चाहता हूं कि जब हालात गिल के खिलाफ हों, तब भी वह कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। मैं उनका हर हाल में समर्थन करूंगा, यहां तक कि अगर उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी, तो मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा।" उन्होंने गिल की मुस्कुराहट और सकारात्मक सोच की तारीफ करते हुए कहा कि इंग्लैंड सीरीज के दौरान एक पल को भी उन्होंने प्रेशर अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।

Leave a comment