
अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने बागी फिल्म के एक गाने के लिए इतना अभ्यास किया है कि उनका वजन ही कम हो गया है। टाइगर श्रॉफ का कहना है कि उन्होंने अब तब जितने डांस वाले गाने किए है उनमें से ये गाना सबसे मुश्किल डांस वाला गाना है। हीरोपंती में अपने जबर्दस्त डांस की झलक दिखा चुके टाइगर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ बागी के गाने की शूटिंग कर रहे है। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा कर लिखा कि फिल्म बागी के गाने के अभ्यास से वजन कम हो गया। मेरा अब तक का सर्वाधिक मुश्किल गाना। बहुत घबराया हुआ हू। लेकिन मुझे लगता है कि आप लोगों को पसंद आएगा।
वहीं श्रद्धा को एबीसीडी 2 की शूटिग के दौरान पैर में चोट आई थी। उन्होंने फिजियोथैरेपिस्ट की ओर से बागी के लिए डांस करने की इजाजत मिलने की खुशी ट्विटर पर साझा की और लिखा कि बागी के गाने की शूटिंग का दिन। पिछले दिनों अभ्यास के दौरान मेरा पैर चोटिल हो गया था, लेकिन अब बेहतर है। मुझे मेरे फिजियोथैरेपिस्ट ने अब डांस की इजाजत दे दी है।

Leave a comment