शाहरुख ने की बाहुबली की तारीफ

शाहरुख ने की बाहुबली की तारीफ

सुपरस्टार शाहरुख खान को पिछले महीने रिलीज हुई डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली बहु पसंद आई है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म की तारीफ की है और इसे इन्सपिरेशनल बताया है। शाहरुख ने लिखा है, Baahubali what a hard worked at film. 2 every1 involved thanx for the inspiration. U can only reach the sky if u r willing to take the leap!

गौरतलब है कि राजामौली की इस फिल्म ने अब 23 दिन में वर्ल्डवाइड 485 करोड़ रुपए की कमाई की है। प्रभास, राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी फिल्म में अहम किरदार में नजर आ रहे है।

 

Leave a comment