
साल 2013 में आई फिल्म बी.ए पास ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। फिल्म में शिल्पा शुक्ला की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी। अब बी.ए. पास के मेकर्स इसका सीक्वल एम.ए. पास बनाने जा रहे है। अखबार मुंबई मिरर के मुताबिक बी.ए. पास के मेकर्स फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं लेकिन मेकर्स का कहना है कि एस बार फिल्म में अंतरंग सीन नहीं होंगे। ना ही इस फिल्म में सारिका आंटी के किरदार में शिल्पा शुक्ला दिखेंगी। इस फिल्म में एक उम्दा कहानी होगी। फिल्म मेकर नरेंद्र सिंह का कहना है, हम भले ही बी.ए. पास कर एमए बनाने जा रहे हैं लेकिन इस फिल्म में कपड़े नहीं उतरेंगे हां कुछ रोमांटिक सीन जरूर होंगे।
इस फिल्म में एक ऐसी लड़की नेहा की कहानी है जो इंदौर से मुंबई एक्ट्रेस बनने आती है और कुछ कमर्शियल और सीरियल में रोल कर हासिल करती है। इस फिल्म में दो और अहम किरदार है एक विजय का जो ब्रोकर होता है वहीं दूसरी चंडीगढ की एक लड़की का जिसकी कहानी बिल्कुल नेहा जैसी होती है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में 15 अगस्त से शुरू होगी। मुंबई के बाद फिल्म राजस्थान, गोवा, और मध्य प्रदेश में भी शूट की जाएगी।

Leave a comment