
रोमांच और रहस्य् से भरा जेम्स बॉन्ड की अगली फिल्म स्पेक्टर का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज हो चुका है। फिल्म 26 अक्टूबर को ब्रिटेन में रिलीज होगी। आपको बता दें कि डेनियल क्रेग इस फिल्म में चौथी बार जेम्स बॉन्ड बने है। जेम्स बॉन्ड के फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। खबरों के अनुसार फिल्मे यूएस में आगामी 6 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्मर के ट्रेलर में दर्शकों के लिए काफी कुछ परोसा गया है। दर्शकों ने ट्रेलर को अच्छा् रिस्पांमस दिया है। ट्रेलर पूरी तरह से दर्शकों को रोमांचित कर रहा है। इस ट्रेलर को देखकर दर्शक बेसब्री से फिल्मल का इंतजार कर रहे है।
फिल्म में क्रिस्टोफ वॉल्ट्ज और ली सेडॉक्स ने मुख्य6 भूमिका निप भाई है। फिल्म में 50 वर्षीय मोनिका बेलूची बॉन्ड गर्ल बनी है। इनके अलावा फिल्मर में नेओमी हैरिस, राल्फ फीन्स, डेव बटिस्टा और एंड्रयू स्कॉट जैसे कलाकार शामिल है।

Leave a comment