करीना कपूर के जैसे बनना चाहती हूं: हर्षाली मल्होत्रा

करीना कपूर के जैसे बनना चाहती हूं: हर्षाली मल्होत्रा

इन दिनों फिल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी हर्षाली की चर्चा बॉलिवुड के गलियारों काफी जोर-शोर से गूंज रही है। यही नही, वह लगातार ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि हर्षाली अभी महज क्लास सेकंड में पढ़ रही है, मगर पर्दे पर उन्होंने अभिनय के मासूम रंगों को बेहतरीन ढंग से पेश किया है। इससे पहले यह नन्ही कलाकार धारावाहिक लौट आओ तृषा और फेयर एन लवली, पियर्स, हॉर्लिक्स और एचडीएफसी बैंक जैसे कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी है। इस खास मुलाकात में हर्षाली से बातचीत के दौरान वह बेहद शर्मीली नजर आई। बीच-बीच में जहां वह शर्मातीं या सकुचाती, उनकी मां काजल मल्होत्रा उनकी बात पूरी कर देती। 

सलमान खान हमेशा से बच्चों के पसंदीदा ऐक्टर रहे है। बीइंग ह्यूमन से जुड़ने के बाद सलमान बच्चों के और भी करीब आ गए है। यही कारण है सलमान बच्चों से जुड़े ज्यादातर इवेंहट में नजर आते है। सलमान के साथ काम करने के एक्स्पीरियंस पर हर्षाली बताती है,सलमान अंकल बहुत अच्छे है, उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। हमने साथ मिलकर खूब मस्ती की, हम सेट पर टेबल टेनिस भी खेलते थे। सलमान अंकल के साथ काम करके मैं बहुत खुश हू, वह गुदगुदी करके हंसाते थे। 

फिल्म प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर कबीर खान ने कहा था कि फिल्म के लिए चाइल्ड आर्टिस्ट सिलेक्ट करना बेहद ही टफ टास्क था। खुद सलमान का कहना है कि इस फिल्म की असली हीरो बच्ची है। सलमान ने भी ऑडिशन में अपना इंट्रेस्ट दिखाया था। अपनी बेटी हर्षाली के सिलेक्शन के बारे में उनकी मां कहती है, एक बार मैं हर्षाली को लेकर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा के यहां गई थी। मुकेश को हर्षाली पसंद आई। उन्होंने कुछ दिनों बाद फोन किया और कहा हर्षाली को इस फिल्म के लिए ऑडिशन देने के लिए बुलाया। कबीर ने मुन्नी के किरदार के लिए हर्षाली को सिलेक्ट किया और कहा कि एक बार सलमान भी इनसे मिलना चाहते है। सलमान जब हर्षाली से मिले तो उन्होंने भी ने उसके सिलेक्शन में फाइनल मुहर लगा दी। इस फिल्म के लिए जितनी भी तैयारी थी, वह सब कबीर ने करवाई। 

हर्षाली से जब पूछा गया कि फिल्म में वे सलमान और नवाज के कंधे पर खूब बैठी है? तो वे शर्माते हुए बोली, सलमान अंकल और नवाज अंकल के पीठ पर बैठ कर मुझे बहुत मजा आया। दोनों मुझे शूटिंग के दौरान अपने पीठ पर बिठा कर इधर-उधर घुमाते और मुझे बहुत प्यार करते थे। अंकल लोग मुझे मुझे बहुत सारी चॉकलेट भी देते थे। बजरंगी की शूटिंग के लिए यूनिट कर्जत, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, कश्मीर गई थी। अपनी फेवरेट प्लेस के बारे में वह बताती है,  मुझे कश्मीर बहुत अच्छा लगा। कश्मीर में मैंने सलमान अंकल, नवाज अंकल और कबीर के साथ स्नो बॉल बनाकर खेला।

फिल्म के सभी गाने हर्षाली को पसंद है। फिल्म के एक सीन, बॉर्डर पर कुछ सिपाही सलमान को मारते है। उस सीन को करते वक्त हर्षाली बहुत डर गई थी। डर के मारे वह रोने लगी थी। सलमान और कबीर ने मिलकर उसे बहुत समझाया, उन लोगों से मिलवाकर बात कराई तब जाकर उन्होंने वह सीन पूरा किया। बड़ी होकर हर्षाली क्या बनना चाहती है? इस पर वह झट से कह देती है, मेरी फेवरेट ऐक्ट्रेस करीना और कटरीना है। उनकी ऐक्टिंग और डांस मुझे बहुत पसंद है। मैं भी बड़ी होकर इनकी तरह ही फेमस ऐक्ट्रेस बनना चाहती हू। बड़ी होकर हर्षाली क्या बनना चाहती है? इस पर वह झट से कह देती है, मेरी फेवरेट ऐक्ट्रेस करीना और कटरीना है। उनकी ऐक्टिंग और डांस मुझे बहुत पसंद है। मैं भी बड़ी होकर इनकी तरह ही फेमस ऐक्ट्रेस बनना चाहती हू। 

सेट पर हर्षाली को जब भूख लगती थी, वह तभी परेशान करती थी, लेकिन सेट पर उसके खाने-पीने से लेकर हर चीज का पूरा ख्याल रखा जाता था। सात साल की हर्षाली का ज्यादातर समय सेट पर मस्ती करते बीतता था। हर्षाली बताती है, मुझे डांस करना बहुत पसंद है और भाई हार्दिक के साथ गेम खेलना भी अच्छा लगता है। उनकी मां बात को आगे बढ़ाते हुए कहती है, शूटिंग के दौरान भी हर्षाली गेम खेलती थी। इसे बातें करने का भी बहुत शौक है। घर में यह हमेशा बातें करती रहती है। हर्षाली बहुत शरारती है, घर पर अपने भाई के साथ इसका लड़ना-झगड़ना तो चलता ही रहता है। 

 

Leave a comment