संजय लीला भंसाली ने अपनी बहन की नई फिल्म के लिए लिखी प्रेम कहानी

संजय लीला भंसाली ने अपनी बहन की नई फिल्म के लिए लिखी प्रेम कहानी

संजय लीला भंसाली जो कि जाने माने निर्देशक है। जिन्होने कई सुपरहिट फिल्मे दी है। जानकारी के मुताबिक फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने एडिटर से निर्देशक बनीं अपनी बहन बेला सहगल की अगली फिल्म के लिए एक प्रेम कहानी लिखी है। बेला ने बताया कि संजय ने ही इसकी कहानी लिखी है। यह रोमांटिक कॉमेडी एक प्रेम कहानी है। यह अलग तरह की प्रेम कहानी है जो मेरी पहली फिल्म से अलग है। बेला ने फिल्म शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी से अपनी निर्देशकीय पारी की शुरूआत की थी।

यह फिल्म भी बोमन ईरानी और फराह खान अभिनीत 40 पार उम्र के एक जोड़े की रोमांटिक कॉमेडी थी। भंसाली ने ही शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी की कहानी लिखी थी। इस फिल्म से कोरियोग्राफर निर्देशक फराह खान ने अपनी अभिनय पारी की शुरूआत की थी, लेकिन यह फिल्म दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में नाकाम रही। बेला ने कहा कि अगली फिल्म में हम संभवत: स्थापित अभिनेताओं को ले सकते है। इसके बारे में मैं अभी ज्यादा नहीं बता सकती। फिल्म पर काम अगले साल से शुरू होगा

 

Leave a comment