
सुपरस्टार सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म बजरंगी भाईजान महज चार दिनों में 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, सोमवार तक फिल्म ने ओवरसीज में 9.5 मिलियन यानी 60 करोड़ रुपए की कमाई की है। वही, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई का आंकड़ा 129.65 करोड़ पहुंच गया है। फिल्म की कुल कमाई करीब 190 करोड़ रुपए होती है।
गौरतलब है कि कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म बीते शुक्रवार रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 27.25 करोड़ रुपए (घरेलू बॉक्स ऑफिस पर) की कमाई की थी। शनिवार को फिल्म की कमाई 36.6 करोड़ रही तो रविवार को इसने 38.75 करोड़ रुपए की कमाई की। तरण आदर्श के अनुसार, सोमवार को फिल्म की कमाई 27.05 करोड़ रुपए रही।

Leave a comment