रेमो डिसूजा नचाना चाहते हैं सलमान को अपने इशारों पर

रेमो डिसूजा नचाना चाहते हैं सलमान को अपने इशारों पर

डायरेक्टर-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने हाल ही में बतौर डायरेक्टर एक हिट फिल्म एबीसीडी 2 दी है। अब वह बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान को भी अपने इशारों पर नचाना चाहते है। रेमो की ख्वाहिश है कि वो ऐसी फिल्म का निर्देशन करें जिसमें हीरो सलमान खान हो। वैसे हाल में रिलीज सलमान की बजरंगी भाईजान के दो गानों को रेमो ने ही कोरियोग्राफ किया है। रेमो ने बजरंगी भाईजान के दो गानों सेल्फी ले ले और पार्टी सॉन्ग में सलमान को कोरियोग्राफ किया है। वह कहते है, मैं सलमान खान का बहुत बड़ा फैन हू। इसलिए अगर मैं उन्हें किसी फिल्म में डायरेक्ट करता हूं तो मुझे बहुत खुशी होगी। मुझे आशा है कि वो मुझे डेट देंगे। मुझे उम्मीद है कि उन्हें लगता होगा कि मैं निर्देशन भी कर सकता हूं। मुझे जैसे ही वो हां कहते है, मैं दस स्क्रिप्ट लेकर उन्हें सुनाने पहुंच जाऊंगा। बतौर डायरेक्टर रेमो डिसूजा की पिछली फिल्म एबीसीडी 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। हालांकि रेमो कोरियोग्राफर के साथ-साथ एक अच्छे डायरेक्टर भी है, इस बात को वह फिल्म फालतू से ही साबित कर चुके थे। जैकी भगनानी की फालतू रेमो की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके बावजूद रेमो का कहना है कि एक निर्देशक के रूप में लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते है। बता दें कि रेमो डिसूजा एबीसीडी 3 भी बनाएंगे, इसकी घोषणा वो कर चुके है। हालांकि इन दिनों रेमो अपने डांस रियलिटी शो को लेकर चर्चा में है।

 

Leave a comment