
श्रुति सेठ के बाद एक्ट्रेस अब एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेल्फी विद डॉटर पर सवाल उठाए है। रिचा को लगता है कि हमारे देश में महिलाओं के सामने आने वाली समस्याएं सेल्फी या ऐसी किसी चीज से नहीं सुलझने वाली नहीं है। महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है। रिचा इन दिनों अपनी फिल्म मसान को लेकर चर्चा में है, जो कई फिल्म फेस्टिवल्स में वाहवाही बटोर चुकी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया अभियान एक प्यारी पहल है, अच्छी पहल है। इसमें कोई नुकसान नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यह शहरी पहल है। स्मार्ट फोन रखने वालों के लिए यह पहल है।
इससे पहले श्रुति सेठ ने भी प्रधानमंत्री के इस अभियान पर कुछ सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, सेल्फी कोई ऐसी डिवाइस नहीं है जिससे बदलाव आएगा मिस्टर पीएम। सुधार की कोशिश करे। रिचा ने कहा, दहेज, यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ जैसी महिलाओं की समस्याओं का समाधान सेल्फी या ऐसी किसी चीज से नहीं निकाला जा सकता। रिचा साथी कलाकार विक्की कौशल, श्वेता त्रिपाठी और निर्देशक नीरज घेवन के साथ मसान फिल्म के प्रचार के सिलसिले में घूम रही है। फिल्म 24 जुलाई को सिनेमाघरों में लगेगी। पिछले दिनों हुए फिल्म फेस्टिवल में जो पहली फिल्म दिखाई गई वो मसान थी। बताया जा रहा है कि फिल्म में हमारे समाज की एक कड़वी सच्चाई को पूरे मर्म के साथ पेश किया गया है
Leave a comment