
पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे स्टैण्ड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया है कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्होंने शुभकामना संदेशों के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया। हाल ही में अपने मशहूर टीवी कार्यक्रम कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल से 34 वर्षीय कपिल ने खराब सेहत के चलते आराम लिया था। अपने अनोखे टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल के लिए कपिल 2013 से बिना ब्रेक लिए लगातार शूटिंग कर रहे है।
कपिल अपने शो की एक खास सीरीज के लिए दुबई में भी शूटिंग कर चुके हैं और इस माह के आाखिर में वह कनाडा और अमेरिका में कई लाइव शो भी करने वाले है। हाल ही में अभिनेता अरशद वारसी ने इस शो के एक एपिसोड की मेजबानी की थी।

Leave a comment