नच बलिए 7 चेतन भगत अपनी पत्नी के साथ देगे दिखाई

नच बलिए 7 चेतन भगत अपनी पत्नी के साथ देगे दिखाई

फेमस ऑथर चेतन भगत जल्दी ही अपनी पत्नी अनुषा के साथ छोटे पर्दे पर नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि 19 जुलाई को होने जा रहे डांसिंग रियलिटी शो नच बलिए 7 के ग्रैंड फिनाले में अनुषा भी शिरकत करने वाली है। इतना ही नही, खबर यहां तक है कि चेतन और अनुषा फ्लोर पर डांस करते भी दिखाई देंगे। बता दें कि चेतन एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोंजी के साथ नच बलिए 7 को जज कर रहे है। मर्जी और प्रिटी ने कई बार उन्हें डांस करने के लिए उकसाया है, लेकिन उन्होंने हमेशा यही दावा किया कि वे इस शो को जज करने आए है, न कि यहां डांस करने। हालांकि, अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है।

वे कहते है, सभी मुझे अक्सर डांस के लिए फोर्स करते है। इसलिए अब मैंने फैसला कर लिया है कि मैं फिनाले में डांस करूंगा। मेरे डांस ट्रेनर ने बड़े-बड़े स्टार्स को कोरियोग्राफ किया है, लेकिन वे यह भी जानते हैं कि मेरा परफॉर्मेंस लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

 

Leave a comment