कश्‍मीर में शूटिंग करना अद्भुत था: सलमान

कश्‍मीर में शूटिंग करना अद्भुत था: सलमान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग कश्मीर में हुई है। सलमान का कहना है कि कश्मीर में शू‍‍टिंग करना असाधारण अनुभव था और वहां की ताजी हवा लोगों का स्वाागत है। फिल्मी में करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य भूमिका में है। सलमान का कहना है कि, हमारे देश में इतनी खूबसूरत जगह (कश्मीनर) है फिर भी यहां शूटिंग नहीं होती। यहां शूटिंग करना मेरे लिए अद्भुत था। इस खूबसूरत जगह के लोग भी खूबसूरत है। कश्मीर में फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान की बहन अर्पिता खान कई तस्वीरें पोस्ट की थी। 

कैमरे में अर्पिता खान ने कई खूबसूरत वादियों को कैद किया था। सलमान अपनी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित है। फिल्म में वो एक बच्चों जो भारत आकर खो गई है उसे पाकिस्तान पहुंचाने जाते है। फिल्म की कहानी में एक्शन और भावुकता का तड़का आपको देखने को मिलेगा। फिल्म  17 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म  दर्शकों को कितना पसंद आती है। 

 

Leave a comment