किंग खान की फिल्म रईस का टीजर जारी

किंग खान की फिल्म रईस का टीजर जारी

अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली सुपरस्टार शाहरुख खान की रईस का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इस बात की जानकारी शाहरुख खान ने खुद ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने ट्विटर पर भी ये फोटो जारी की है। शाहरुख खान के इस पोस्टर से साफ हो गया है कि शाहरुख खान अगले साल ईद पर ही अपनी फिल्म रिलीज करेंगे और पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने पोस्टर पर भी ईद 2016 लिख दिया है। रईस का एक और पोस्टर अगली स्लाइड में देखे। अगली साल ईद सलमान खान की सुल्तान रिलीज करने की घोषणा हो चुकी है। पोस्टर में लिखी लाइन बनिये का दिमाग और मियांभाई की डेअरिंग काफी कुछ कहती है। साथ ही शाहरुख का लुक भी प्रभावित करने वाला है। बता दें कि फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया है। 

Leave a comment