
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी सलमान खान और चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। हर्षाली फिल्म में एक ऐसी पाकिस्तानी बच्ची(मुन्नी) के किरदार में है, जो किसी तरह परिवार से बिछड़कर सीमा पार यानी भारत आ जाती है। यहां उसकी मुलाकात पवन कुमार चतुर्वेदी उर्फ बजरंगी (सलमान खान) से होती है। बजरंगी का मकसद किसी तरह उस बच्ची को अपने घर तक पहुंचाना होता है। अब यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल सकेगा कि बजरंगी को अपने इस मकसद को पूरा करने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते है।
बजरंगी भाईजान शुरुआत से ही अपने नाम के कारण विवादों में है। कुछ धार्मिक संगठन इसका विरोध कर रहे है, जबकि फिल्म निर्माता सलमान खान का कहना है कि इसमें कुछ भी विवादास्पद नहीं है। कुछ विवादास्पद है या नही ? यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल सकेगा। फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को उजागर करती है। ऐसा नहीं है कि यह पहला मौका है, जब किसी फिल्म में भारत और पाकिस्तान का रिश्ता दिखाया गया हो। हालांकि, इस फिल्म में कुछ अलग तरह की कहानी दिखाई जाने का दावा किया जा रहा है।
Leave a comment