
आज बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का जन्मदिन है। कटरीना कैफ को बॉलीवुड में आए एक दशक से ज्यादा हो गया है और इतने समय में कटरीना ने काफी कुछ हासिल कर लिया है। साल 2003 में फिल्म बूम फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कटरीना आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है। कटरीना अपने करियर के दौरान कई उतार-चढ़ावों से गुजरीं और हमेशा चर्चा में बनी रही। आज कटरीना के बर्थडे पर हम आपको उनकी की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनसे आप अभी तक वाकिफ नहीं थे।
कटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को ब्रिटिश हॉंगकांग में हुआ था, लेकिन 14 साल की उम्र में परिवार के सात कैटरीना हवाई चली गयी थी फिर लंदन और उसके बाद मुंबई आ गई। कटरीना को मिलाकर उनकी कुल सात बहने और एक भाई है। कटरीना की मां अलग-अलग देशों में भ्रमण करने के बाद आखिरकार कुछ साल पहले चेन्नई में बस गई। कटरीना ने अपना करियर 14 साल की उम्र में मॉडलिंग से शुरू किया था। साल 2003 में डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने उन्हें एक फैशन शो के दौरान देखा और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बूम में कास्ट कर लिया। बूम के बाद कटरीना को भारत में मॉडलिंग के लिए बुलाया जाने लगा। फिल्ममेकर्स की नजर कटरीना पर हमेशा बनी रही हालांकि कटरीना की हिंदी सही ना होने की वजह से डायरेक्टर्स को कास्ट करने के पहले काफी सोचना पड़ता था।
कटरीना ने बूम के बाद तेलुगु और मलयालम फिल्में भी की। साउथ की फिल्म मल्लेश्वरी के लिए कैटरीना कैफ को 70 लाख रुपये दिए गए थे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बाद में कटरीना को सरकार फिल्म में पूजा का किरदार मिला। कटरीना के पिता का नाम मोहम्मद कैफ नहीं थे, फिल्म बूम के डायरेक्टर कायजाद और आयशा श्रॉफ ने यह नाम कटरीना को भारत की जनता के द्वारा स्वीकार करने के लिए दिया था। पहले कटरीना काजी नाम भी विकल्पों में था लेकिन वो कुछ धर्मवादी सुनाई पड़ रहा था इसी लिए कटरीना को कटरीना कैफ नाम दिया गया क्योंकि उन दिनों 2002 में क्रिकेटर मोहम्मद कैफ काफी फेमस थे।
Leave a comment