
सलमान खान और शाहरुख का रिश्ता अब कितना मजबूत हो गया है इसका अंदाजा आपको इस खबर से पूरी तरह से हो जाऐगा। जानकारी के मुताबिक हाल ही में शाहरुख की आने वाली फिल्म फैन का टीजर रिलीज हुआ है। इसको काफी देखा भी गया है। मगर सलमान खान ने अब तक फिल्म फैन का टीजर नहीं देखा है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। हालांकि उन्हें इस बात का यकीन है कि यह अच्छा ही होगा। सलमान खान, अनुपम खेर के प्ले मेरा वो मतलब नहीं था के शो को देखने आए थे। तभी उनसे शाहरुख खान की फिल्म फैन का टीजर देखने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, नही, मगर मैं जाकर टीजर देखूंगा। हालांकि बिना टीजर देखे भी मैं जानता हूं कि यह अच्छा होगा।
हाल ही में शाहरुख और सलमान की दोस्ती की खबरे आ रही हैं ऐसे में दोनों ही सितारों से एक-दूसरे को लेकर काफी सवाल किए जा रहे है। सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान का टीजर भी शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया था।

Leave a comment