सोशल मीडिया पर छाया किम का हाट फोटोशूट

सोशल मीडिया पर छाया किम का हाट फोटोशूट

रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां फोटोशूट कराकर फिर सुर्खियों में आ गयी है। एक मैगजीन सिस्टम के लिए किम करदाशियां ने सेमी  न्यूड फोटोशूट करवाया है। इन फोटोज में किम बहुत हॉट और सैक्सी लग रही है। उनका न्यूड बॉडी शूट उनकी बॉडी को और खूबसूरत तथा सुडौल बना रहा है।

इसके साथ-साथ किम के पति केन्या की भी कुछ तस्वीरें सामने आई है जो यह बात जाहिर करती है कि किम के साथ-साथ केन्या भी किसी से कम नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले भी किम ने मैगजीन पेपर के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था जिससे किम के काफी चर्चे हुए थे।

 

Leave a comment