एबीसीडी 3 भी वरुण-श्रद्धा के साथ बनाउंगा: रेमो डिसूजा

एबीसीडी 3 भी वरुण-श्रद्धा के साथ बनाउंगा:  रेमो डिसूजा

ABCD2 की की ग्रैंड़ सफलता के बाद से ही फिल्म से जुड़े तमाम कलाकार फूले नहीं समा रहे है। दरअसल फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा ने ABCD3 बनाने का ऐलान भी कर दिया है। जानेमाने निर्देशक रेमो डिसूजा जल्द  ही अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को लेकर एबीसीडी 3 का निर्माण करेंगे। हाल ही में रिलीज हुई फिल्मऔ एबीसीडी 2 की धमाकेदार कमाई को देखकर रेमो बेहद खुश है। फिल्मद इस साल 100 करोड़ के क्ल ब में शामिल होनवाली दूसरी फिल्मल बन गई है। फिल्मब में श्रद्धा-वरुण ने मुख्य  भूमिका निभाई है।  

फिल्मन एबीसीडी की सीक्व ल है जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया है। फिल्मई डांस पर आधारित है। रेमो, श्रद्धा और वरुण की मेहनत को देखकर बेहद प्रभावित हुए है और वे दोनों को लेकर एबीसीडी 3 का निर्माण करेंगे। रेमो का कहीना है कि जब दोनों के पास डेट्स होगी तो वे इस फिल्मर को निर्माण शुरू करेंगे। 

हाल ही में एबीसीडी 2 की सक्से स पार्टी रखी गई थी। इस मौके पर वरुण ने कहा कि रेमो सर ने कभी यह सोचकर फिल्म  नहीं बनाई थी कि फिल्मस 100 करोड़ के क्लमब में शामिल हो। वहीं रेमो का कहना है कि हमारी फिल्म् दर्शकों को पसंद आई यह हमारे लिए खुशी की बात है। यह सोचकर फिल्मम नहीं बनाई थी कि फिल्म  ज्याकदा से ज्या‍दा पैसे कमाये। 

ऐसे खबरें आ रही थी कि एबीसीडी 3 के लिए रेमो ने टाइगर श्रॉफ से बातचीत की है। लेकिन दोनों ने ही इन अटकलों को खारिज किया है। इस साल 100 करोड के क्लोब में दो ही फिल्में  शामिल हुई है जिसमें पहली कंगना रनौत अभिनीत फिल्मल तनु वेड्स मनु रिटर्न्सर है और दूसरे एबीसीडी 2 । वरुण फिलहाल आगामी फिल्मअ दिलवाले की शूटिंग कर रहे है। फिल्म  में वरुण के अलावा शाहरुख खान, काजोल और कृति शैनन मुख्य  भूमिकाओं में है। वहीं श्रद्धा, टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्मओ बागी में नजर आयेंगी।

 

Leave a comment